दिन को महीने और महीनो को साल होते देखा
मैंने भी इस साल कुछ चीज़ों को बदलते देखा
कुछ पाने के आस मैं शायद कुछ खोया मैंने
इस साल मैंने भी अपने माँ बाप को बुड्ढे होते देखा
माना के व्हाट्सप्प और फेसबुक से दूरियां काम हो जाती है
लेकिन अब भी क्यों मुझे मेरे सेहर की वो गालियां रोज़ बुलाती हैं
शायद कुछ और साल ऐसे ही बिताऊंगा
अपनों से दूर रहकर शायद कुछ और पैसे कमाऊंगा
फिर अगले साल खुदको एहि कहकर मनाऊंगा
के एक दिन में घर वापस लौट आऊंगा।
मैंने भी इस साल कुछ चीज़ों को बदलते देखा
कुछ पाने के आस मैं शायद कुछ खोया मैंने
इस साल मैंने भी अपने माँ बाप को बुड्ढे होते देखा
माना के व्हाट्सप्प और फेसबुक से दूरियां काम हो जाती है
लेकिन अब भी क्यों मुझे मेरे सेहर की वो गालियां रोज़ बुलाती हैं
शायद कुछ और साल ऐसे ही बिताऊंगा
अपनों से दूर रहकर शायद कुछ और पैसे कमाऊंगा
फिर अगले साल खुदको एहि कहकर मनाऊंगा
के एक दिन में घर वापस लौट आऊंगा।
No comments:
Post a Comment